[गूगल से साभार ]
एक गिलहरी ..नाम था लहरी
चली घूमने मेले में .
संग सहेली ...करें ठिठोली
धूम मचाती मस्ती में .
माँ ने रोका .....उसको टोका
कहाँ चली तुम सर्दी में ?
सुनकर लहरी ...थोडा ठहरी
फिर वह बोली ..जल्दी में
टोपी-मफलर और स्वेटर
कौन पड़े झमेले में ?
ये कह माँ से ...निकली घर से
पहुंची फिर वह मेले में .
मेला घूमा ...झूला-झूला
लिए खिलौने थैले में .
फिर घर पहुंची ...जोर से छीकी
घुस गयी जाकर बिस्तर में .
माँ ने सिर पर हाथ फिराया
काढ़ा उसको गर्म पिलाया
खो गयी फिर वह सपनों में .
सारी सर्दी दूर थी भागी
लहरी ने फिर माफ़ी मांगी
फिर वह उछली ..घर भर में .
एक गिलहरी ...नाम था लहरी .
सभी नन्हें फरिश्तों को नव वर्ष २०१२ की हार्दिक शुभकामनायें !
शिखा कौशिक
2 टिप्पणियां:
sundar..pyaari si kavita.
Taabar Toli (newspaper for children)men apni baal kavitayen bheje..ap bahut acchi kavitayen likhti hain...mene apki Ek gilhari ..naam tha Lahri padhi..bahut hi acchi lagi...Congrets...
एक टिप्पणी भेजें