
"ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक - 30विषय - "शिशु/ बाल-रचना" में तीसरी प्रविष्टि
एक बार एक बार गद्दी पर बैठा दे ,
भैया हमको साइकिल चलाना सिखा दे !
पैडिल पर कैसे करते हैं वार ?
कैसे हो साइकिल पर हम भी सवार ?
हैंडिल का बैलेंस करके दिखा दे !
भैया हमको साइकिल चलाना सिखा दे !
कैसे लगाते हैं एकदम से ब्रेक ?
घंटी बजाकर मजे लें अनेक ,
साइकिल सवारों में नाम लिखा दे !
भैया हमको साइकिल चलाना सिखा दे !
शिखा कौशिक 'नूतन'
घोषणा -मौलिक व् अप्रकाशित
तुकांत कविता
2 टिप्पणियां:
बहुत सुंदर.... बाल रचनाएँ कम ही लिखती हैं आप , लिखा करें :)
why not monika ji ? thanks a lot for comment .
एक टिप्पणी भेजें