शनिवार, 19 मार्च 2011

शेरू की होली पर अनोखी सजा !


शेरू की होली पर अनोखी सजा !
गुल्लू बन्दर उड़ा रहा है,
गगन में पीला लाल गुलाल,
चुन्नी बिल्ली ले पिचकारी
मचा रही है बड़ा धमाल !

गुल्लू और चुन्नी  ने देखों
दो गुब्बारे दिए उछाल,
नीचे आते आते कर गए
शेरू शेर को पीला लाल!

खुद को पीला लाल देखकर
शेरू को गुस्सा था आया ,
गुल्लू चुन्नी डर कर भागे
पर शेरू उन्हें पकड़ ही लाया .

बोला शेरू फिर गुर्राकर
तुम दोनों को सजा मिलेगी ,
मेरी गुफा में चलना होगा
वहीँ सजा ये पता चलेगी !

दोनों डरते डरते पीछे
शेरू के फिर साथ चल दिए ,
गुफा के अन्दर जब वे पहुंचे
वे दोनों हैरान रह गए !

गुफा में सारे पशु पक्षी मिल
होली खूब मानते थे ,
बीच बीच में  गुझिया   
खाकर खूब आनंद मानते थे !

शेरू ने फिर से धमकाकर
उन दोनों को सजा सुनायी
खेलो गुफा के अन्दर होली
उनको मीठी गुझिया खिलवाई!

''आप सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाये '
                          शिखा कौशिक

8 टिप्‍पणियां:

Shalini kaushik ने कहा…

''आप को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाये bahut sundar post man lubha gayee.

Sushil Bakliwal ने कहा…

आपको होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ...

शुभागमन...!
कामना है कि आप ब्लागलेखन के इस क्षेत्र में अधिकतम उंचाईयां हासिल कर सकें । अपने इस प्रयास में सफलता के लिये आप हिन्दी के दूसरे ब्लाग्स भी देखें और अच्छा लगने पर उन्हें फालो भी करें । आप जितने अधिक ब्लाग्स को फालो करेंगे आपके ब्लाग्स पर भी फालोअर्स की संख्या उसी अनुपात में बढ सकेगी । प्राथमिक तौर पर मैं आपको 'नजरिया' ब्लाग की लिंक नीचे दे रहा हूँ, किसी भी नये हिन्दीभाषी ब्लागर्स के लिये इस ब्लाग पर आपको जितनी अधिक व प्रमाणिक जानकारी इसके अब तक के लेखों में एक ही स्थान पर मिल सकती है उतनी अन्यत्र शायद कहीं नहीं । प्रमाण के लिये आप नीचे की लिंक पर मौजूद इस ब्लाग के दि. 18-2-2011 को प्रकाशित आलेख "नये ब्लाग लेखकों के लिये उपयोगी सुझाव" का माउस क्लिक द्वारा चटका लगाकर अवलोकन अवश्य करें, इसपर अपनी टिप्पणीरुपी राय भी दें और आगे भी स्वयं के ब्लाग के लिये उपयोगी अन्य जानकारियों के लिये इसे फालो भी करें । आपको निश्चय ही अच्छे परिणाम मिलेंगे । पुनः शुभकामनाओं सहित...

नये ब्लाग लेखकों के लिये उपयोगी सुझाव.

उन्नति के मार्ग में बाधक महारोग - क्या कहेंगे लोग ?

Urmi ने कहा…

बहुत ख़ूबसूरत रचना लिखा है आपने जो काबिले तारीफ़ है! बधाई!
आपको एवं आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें!

Patali-The-Village ने कहा…

बहुत सुन्दर मनभावन रचना| धन्यवाद|

amrendra "amar" ने कहा…

बहुत ख़ूबसूरत रचना बधाई!

आकाश सिंह ने कहा…

बहुत ही अच्छी रचना है लिखते रहिये|
यहाँ भी आयें|
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर अवश्य बने .साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ . हमारा पता है ... www.akashsingh307.blogspot.com

Patali-The-Village ने कहा…

नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएँ| धन्यवाद|

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत ही सुंदर मनोभावों को समेटे..मनभावन रचना।