सोमवार, 27 मई 2013

टीटू बन्दर चला बन-ठन कर ससुराल

Monkey : Illustration of a smart business monkey  Monkey : Business monkey on a white background

टीटू बन्दर चला एक दिन बन-ठन कर ससुराल ,

जेठ की गर्मी में लू खाकर हाल हुआ बेहाल !

सासू माँ ने  पिलवाई  उसको   कोकाकोला ,

दम में दम आई तब जाकर टीटू बन्दर बोला !

सासू माँ तुम कितनी अच्छी ठंडा मुझे पिलाया ,

मैं भी गठरी में रखकर कुछ तुम को देने आया !

गठरी खोली सासू माँ ने उसमे था खरबूजा  ,

ले बलैय्या टीटू की बोली न तुझ सा दूजा !

मीठा मीठा खरबूजा दोनों ने काट के खाया ,

गर्मी के इस मौसम का मिलकर लुत्फ़ उठाया !

शिखा कौशिक 'नूतन'

गुरुवार, 16 मई 2013

चीनू बन्दर बड़ा शैतान




चुन्नी और चुन्नू का बेटा ,
चीनू बन्दर बड़ा शैतान  ,
मोबाइल पर गेम खेलता ,
पढने का न लेता नाम !


हालत उसकी हो गयी पतली ,
सिर पर जब आये एक्जाम ,
मॉम ने उसको गोद बिठाकर ,
याद कराये पाठ तमाम !


डैडी बोले चीनू बेटा ,
आगे से तुम रखना ध्यान ,
खेल के चक्कर में पढाई का ,
करना मत अब नुकसान !


माफ़ी मांगी चीनू ने फिर ,
पकडे अपने दोनों कान ,
माफ़ किया जब मॉम -डैड ने 
तब आई मुख पर मुस्कान !

शिखा कौशिक 'नूतन' 



शनिवार, 11 मई 2013

मैं हूँ मौसी शेर की बेटा !

    


पिंकी  बिल्ली गई  थी दिल्ली लेकर सूटकेस ,

सूटकेस में थे गहने कंगन, रिंग, नेकलेस ,

ऑटो में  वो ज्यों ही बैठी साथ चढ़ा एक चोर ,

सूटकेस लेकर वो भागा , मचा जोर का शोर 


पिंकी भागी उसके पीछे , मारा पीठ पे पंजा ,

चोर गिरा वही सड़क पर पापी नीच लफंगा ,

पिंकी ने फिर गला दबाकर उसको यूँ धमकाया ,

मैं हूँ मौसी शेर की बेटा ! बोल समझ में आया ,


चोर ने डरकर पकड़ लिए बिल्ली मौसी के पैर ,

ऐसी चपल-चतुर मौसी से रखना न बच्चो बैर !

     शिखा कौशिक 'नूतन '