''बिटिया रानी ''

दादा जी कहते हैं मुझको ' राजदुलारी ' ,
दादी कहती - मेरी पोती ' सबसे प्यारी' ,

पापा ' प्रिंसेस' कहते मुझको गोद उठाकर,
मम्मी कहती ' ब्यूटी क्वीन' गले लगाकर,

कहें 'लाडली' चूम के माथा नाना-नानी ,
मामा-मौसी कहते हैं ' परियों की रानी' ,

सारे घर में चहक-चहक चिड़िया बन घूमूं ,
पाकर सबका स्नेह ख़ुशी से मैं हूँ झूमूं .

शिखा कौशिक
[सभी फोटो गूगल से साभार ]