
शनिवार, 28 मई 2011
गुरुवार, 26 मई 2011
सुपर सोनिक युग की नानी
सुपर सोनिक युग की नानी
हमारी नानी का जवाब नहीं है ;
उन जैसा दुनिया में कोई और नहीं है ;
सुबह उठकर वे मॉर्निग वॉक पर हैं जाती ;
फिर एक घंटा एक्सरसाइज में बिताती ,
पूजा करती,नाश्ता बनाती ;
स्कूटी पर बैठाकर हमें घुमाकर लाती ,
चौकलेट-टॉफी जितने चाहो हमको हैं दिलवाती ,
सुपर सोनिक युग की नानी दिन में करती चैट ;
आई.पी.एल. के मैच देखकर कहती ''हाउ'स दैट ''
नानी के संग रहकर हमको आता है आनंद ,
इतनी मीठी-इतनी प्यारी जैसे ''कलाकंद''.
शिखा कौशिक
शनिवार, 21 मई 2011
गुरुवार, 19 मई 2011
आज ''गौरैया -दिवस '' है!
[गूगल से साभार ]
आज ''गौरैया -दिवस '' है .हमारी प्यारी चिड़िया -''हमारे आस -पास फुदकती रहो ;
हमारे आँगन में आकर चहकती रहो ''
फुदक-फुदक कर डोल रही है
मेरी बगिया में एक चिड़िया .
कितना मीठा बोल रही है ;
मेरी बगिया में एक चिड़िया .
फव्वारे में नहा रही है ;
मेरी बगिया में एक चिड़िया .
सबका मन बहला रही है ,
मेरी बगिया में एक चिड़िया .
शिखा कौशिक
शुक्रवार, 6 मई 2011
रोज नया नाम
रोज नया नाम
सुबह सवेरे जल्दी उठता
दादा कहते ''आँख का तारा ''
दादी के संग पूजा करता
वे कहती हैं ''राज दुलारा ''
मम्मी मुझको ''लड्डू''कहती
होम वर्क कर लेता सारा ,
क्रिकेट खेलूं ;चौका मारूं
पापा कहते ''ब्रायन लारा ''
रोज नए नामों से मुझको
घर में सभी बुलाते हैं ,
सबके प्यारे बनकर बच्चे
ऐसे मौज मानते हैं .
सदस्यता लें
संदेश (Atom)