मम्मी हम भी गुडिया की शादी रचायेंगें !



मम्मी हम भी गुडिया की शादी रचायेंगें ;
गुड्डे के घर जायेंगें रिश्ता तय कर आयेंगें ,
मम्मी हम भी गुडिया की शादी रचायेंगें .
पंडित जी से दिन निश्चित करायेंगें ;
सबको बुलाने को कार्ड भी छापवएंगें .
मम्मी हम भी .......



शादी के दिन सारे घर को सजायेंगें ;
मंडप बनायेंगें.....बंदरवार लगायेंगें .
मम्मी हम भी .....
बारात जब द्वारे पर आएगी ;
आरती उतार कर तिलक लगायेंगें .
मम्मी हम भी ....

जलपान में उनको कॉफ़ी पिलायेंगें ;
कोल्ड ड्रिंक टिक्की समोसा खिलायेंगें .
मम्मी हम भी ...
गुडिया को सुन्दर सी दुल्हन बनायेंगें ;
नेट वाला लहगा उसको पहनायेंगें .
मम्मी हम भी ....



वर माला जब एक दूजे को डालेंगें
पुष्पवर्षा कर हम ताली बजायेंगें .
मम्मी हम भी ...
भोजन में पूरी कचौड़ी परोसेंगें ;
खीर हलवा रसगुल्ला साथ में खिलायेंगें
मम्मी हम भी ...


मंडप में जब उनके फेरे पड़ेंगें ;
गुड्डे के जूते चोरी करवायेंगें .
मम्मी हम भी ....
जूतों के बदले में नेग कमायेंगें ;
नाचेंगें झूमेंगें धूम मचायेंगें .
मम्मी हम भी ...
फिर जब गुडिया की होगी विदाई ;
गले लगाकर आंसू बहायेंगें .
मम्मी हम भी ...

शिखा कौशिक