चींटी मैडम ने सोचा मॉडल मैं बन जाऊं !!
चींटी मैडम ने सोचा किस्मत आजमाऊँ ,
जीरो मेरी फिगर है मॉडल मैं बन जाऊं !!
हाई हील पहनकर चली थी वो इतराकर ,
मुड़ी हील सैंडिल की धम्म से गिरी धरा पर !!
उसे देखकर हंसी सहेली ,बोली उसे उठाकर ,
काम नहीं ये सीधा-सादा कुछ तो तू समझाकर !!
ऐश्वर्या या लारा दत्ता उनसे टिप्स तू ले ले ,
सुपर मॉडल बन जायेगी थोड़ी कोशिश कर ले !!
तब से चींटी करती रहती उन दोनों को मेल ,
पर जवाब ना आया उनका प्लानिग हो गई फेल !!
मन को वो समझा लेती खुद पर हँसते हँसते ,
ख्वाब वो देखो जिसको पूरा खुद हो तुम कर सकते !!
शिखा कौशिक 'नूतन '
चींटी मैडम ने सोचा किस्मत आजमाऊँ ,
जीरो मेरी फिगर है मॉडल मैं बन जाऊं !!
हाई हील पहनकर चली थी वो इतराकर ,
मुड़ी हील सैंडिल की धम्म से गिरी धरा पर !!
उसे देखकर हंसी सहेली ,बोली उसे उठाकर ,
काम नहीं ये सीधा-सादा कुछ तो तू समझाकर !!
ऐश्वर्या या लारा दत्ता उनसे टिप्स तू ले ले ,
सुपर मॉडल बन जायेगी थोड़ी कोशिश कर ले !!
तब से चींटी करती रहती उन दोनों को मेल ,
पर जवाब ना आया उनका प्लानिग हो गई फेल !!
मन को वो समझा लेती खुद पर हँसते हँसते ,
ख्वाब वो देखो जिसको पूरा खुद हो तुम कर सकते !!
शिखा कौशिक 'नूतन '
2 टिप्पणियां:
ati uttam prastuti...
here also ...
http://anandkriti007.blogspot.com
ख्वाब वह देखो जिसको पूरा तुम खुद कर सकते।
बच्चों की सुंदर कविता और सीख सबके लिये।
एक टिप्पणी भेजें