गुरुवार, 16 मई 2013

चीनू बन्दर बड़ा शैतान




चुन्नी और चुन्नू का बेटा ,
चीनू बन्दर बड़ा शैतान  ,
मोबाइल पर गेम खेलता ,
पढने का न लेता नाम !


हालत उसकी हो गयी पतली ,
सिर पर जब आये एक्जाम ,
मॉम ने उसको गोद बिठाकर ,
याद कराये पाठ तमाम !


डैडी बोले चीनू बेटा ,
आगे से तुम रखना ध्यान ,
खेल के चक्कर में पढाई का ,
करना मत अब नुकसान !


माफ़ी मांगी चीनू ने फिर ,
पकडे अपने दोनों कान ,
माफ़ किया जब मॉम -डैड ने 
तब आई मुख पर मुस्कान !

शिखा कौशिक 'नूतन' 



4 टिप्‍पणियां:

Shalini kaushik ने कहा…

.रोचक प्रस्तुति .आभार . ये गाँधी के सपनों का भारत नहीं .

Unknown ने कहा…

मजेदार और ज्ञान वर्धक

Darshan jangra ने कहा…

रोचक प्रस्तुति

बेनामी ने कहा…

मजेदार