टिंकू चूहा करे शरारत ; शैतानी की उसको आदत , मम्मी जब भी डांटे उसको ; टिंकू को लगती वे आफत एक दिन लेकर लम्बा डंडा उसने चारो और घुमाया , टकराया दीवार से जाकर धक्का खा वो संभल न पाया .
लगी चोट फिर नाक पर आगे , खून निकल कर बाहर आया , दर्द हुआ फिर बड़ी जोर से , रोकर टिंकू था चिल्लाया .
पापा डॉक्टर बुलाकर लाये , डॉक्टर ने मरहम लगाया , मम्मी क्यों थी डांट पिलाती ? आज उसकी समझ में आया !! शिखा कौशिक 'नूतन '
नन्ही देवियाँ ब्लॉग जगत की ! ब्लॉग जगत में भी तो नौ देवियों का पूजन होना चाहियें ना !आइये आज इस बार के चैत्र नवरात्रों में हम इन देवियों के दर्शन कर सबसे से यही कहने का प्रयास करें कि-कन्याओं को केवल नौ दिन मत पूजो....इन्हें जन्म लेने दो ...इनका पालन बिना किसी भेदभाव के कीजिये और इन्हें एक अच्छा नागरिक बनाइये ....
और ये है रुनझुन का संसार. रुनझुन यानी प्रांजलि दीप, सबकी दुलारी, लाडली, चहेती, जिसे सब प्यार से तोषी भी बुलाते है लेकिन पापा के लिये तो वो बस रुनझुन है.. उनकी "जान" और "शान", और मम्मी... उनका क्या कहें..., वो तो रुनझुन में बस खुद को ही जीती हैं। रुनझुन में ही उनका अपना बचपन...अपने सपने जैसे फिर से वापस आ गए हैं। रुनझुन का बेस्ट फ़्रेण्ड है उसका प्यारा भाई...शाश्वत, जो उसके संसार को पूरा करता है और अपने नटखटपन से उस संसार में खुशियाँ भरता है। लेकिन रुकिये... बात यहीं खत्म नही हुई... रुनझुन के संसार में और भी कई लोग हैं जो उसकी खुशियों के साझीदार हैं और खुश होने की वजह भी। रुनझुन अब इस संसार में आपसब को भी जोड़ना चाहती है। तो चलिये इस ब्लॉग के माध्यम से हम सब भी बन जाते हैं रुनझुन के दोस्त!''
मेरा नाम अक्षिता (पाखी) है. जन्म-25 मार्च, कानपुर. ममा-पापा : श्रीमती आकांक्षा-श्री कृष्ण कुमार यादव. छोटी बहन - अपूर्वा. पोर्टब्लेयर में LKG में पढ़ती हूँ. रुचियाँ - ड्राइंग बनाना, प्लेयिंग, डांसिंग, नई-नई जगहें घूमना, आइसक्रीम व चाकलेट.....''
Hum do pyaare pyaare bachche hain. 1.Vibhuti: sabki laadli Birthday- 27/06/2003. Place of birth: Jodhpur 2.Animesh:Bhola-bhaala, rajdulaara Birthday-20/05/2005 Place of birth- Jodhpur