मम्मी हम भी गुडिया की शादी रचायेंगें !
मम्मी हम भी गुडिया की शादी रचायेंगें ;
गुड्डे के घर जायेंगें रिश्ता तय कर आयेंगें ,
मम्मी हम भी गुडिया की शादी रचायेंगें .
पंडित जी से दिन निश्चित करायेंगें ;
सबको बुलाने को कार्ड भी छापवएंगें .
मम्मी हम भी .......
शादी के दिन सारे घर को सजायेंगें ;
मंडप बनायेंगें.....बंदरवार लगायेंगें .
मम्मी हम भी .....
बारात जब द्वारे पर आएगी ;
आरती उतार कर तिलक लगायेंगें .
मम्मी हम भी ....
जलपान में उनको कॉफ़ी पिलायेंगें ;
कोल्ड ड्रिंक टिक्की समोसा खिलायेंगें .
मम्मी हम भी ...
गुडिया को सुन्दर सी दुल्हन बनायेंगें ;
नेट वाला लहगा उसको पहनायेंगें .
मम्मी हम भी ....
वर माला जब एक दूजे को डालेंगें
पुष्पवर्षा कर हम ताली बजायेंगें .
मम्मी हम भी ...
भोजन में पूरी कचौड़ी परोसेंगें ;
खीर हलवा रसगुल्ला साथ में खिलायेंगें
मम्मी हम भी ...
मंडप में जब उनके फेरे पड़ेंगें ;
गुड्डे के जूते चोरी करवायेंगें .
मम्मी हम भी ....
जूतों के बदले में नेग कमायेंगें ;
नाचेंगें झूमेंगें धूम मचायेंगें .
मम्मी हम भी ...
फिर जब गुडिया की होगी विदाई ;
गले लगाकर आंसू बहायेंगें .
मम्मी हम भी ...
शिखा कौशिक
3 टिप्पणियां:
nice presentation.अपराध तो अपराध है और कुछ नहीं ...
मैँ वरुण कुमार साह मैने कई ब्लोग के पोस्ट एक ही जगह पढे जा सके ईसलिए sanatanbloggers.blogspot.com एक ब्लोग बनाया आप भी इस ब्लोग मेँ अपनी पोस्ट करे इसके लिए लिए आप ब्लोग के लेखक बन जायेँ ये ब्लोग आपकी जरा भी समय नही लेगी क्योकि आप जो पोस्ट अपने ब्लोग पर लिखते हैँ उसकी प्रतिलीपी इस पर करना हैँ यहाँ पर अन्य आप के तरह ब्लोगर के साथ आपके पोस्ट भी चमकेँगी जिससे आपके ब्लोग कि ट्रैफिक तो बढेगी साथ ही साथ जो आपके ब्लोग को नही जानते उन्हे भी आपकी पोस्ट पठने के साथ ब्लोग के बारेँ मे जानकारी मिलेगी पोस्ट के टाईटल के पहले बाद अपना नाम अपने ब्लोग का नाम और फिर अंत मे अपने ब्लोग के बारेँ मे दो लाईन लिखे इससे ज्ञानोदय तो होगा ही और आप ईस मंच के लिए भी कुछ यहाँ पर पोस्ट कर पायेँगे।
बहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति ...!!शुभकामनायें.
आपका ब्लॉग देखा मैने और नमन है आपको और बहुत ही सुन्दर शब्दों से सजाया गया है लिखते रहिये और कुछ अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाते रहिये.
एक टिप्पणी भेजें