बुधवार, 5 दिसंबर 2012

मम्मी की डांट अच्छी है !

Cartoon_mouse : Cute cartoon mouse - vector illustration  Stock Photo

.





टिंकू चूहा करे शरारत ;
शैतानी की उसको आदत ,
मम्मी जब भी डांटे उसको ;
टिंकू को लगती वे आफत


एक दिन लेकर लम्बा डंडा
उसने चारो और घुमाया ,
टकराया दीवार से जाकर
धक्का खा वो संभल न पाया .


 लगी चोट फिर नाक पर आगे ,
खून निकल कर बाहर आया ,
दर्द हुआ फिर बड़ी जोर से ,
रोकर टिंकू था चिल्लाया .


 पापा डॉक्टर बुलाकर लाये ,
डॉक्टर ने मरहम लगाया ,
मम्मी क्यों थी डांट पिलाती ?
आज उसकी समझ में आया !!
                                 शिखा कौशिक 'नूतन '

कोई टिप्पणी नहीं: