गोलू है डॉगी शैतान ,
करता सबको है परेशान ,
सारे बच्चे डरते उससे ,
इसे मानता अपनी शान .
निकली एक दिन अकड़ थी सारी ,
गाड़ी ने जब टक्कर मारी ,
हालत पतली हो गयी उसकी ,
बिगड़ी सूरत प्यारी प्यारी
गिरा सड़क पर हाय ! धडाम .
बच्चों ने इलाज कराया ,
हल्दी वाला दूध पिलाया ,
गोलू डॉगी को ये भाया ,
बच्चों से फिर हाथ मिलाया ,
नहीं डराऊँगा उसने पकडे कान !
शिखा कौशिक 'नूतन '
2 टिप्पणियां:
बहुत प्यारी रोचक प्रस्तुति आभार नवसंवत्सर की बहुत बहुत शुभकामनायें कौन मजबूत? कौन कमजोर ? .महिला ब्लोगर्स के लिए एक नयी सौगात आज ही जुड़ें WOMAN ABOUT MANजाने संविधान में कैसे है संपत्ति का अधिकार-1
मजेदार
एक टिप्पणी भेजें