शनिवार, 6 अप्रैल 2013

चंदा मामा चंदा मामा बतला दो अपना मोबाइल नंबर !!

 चंदा मामा चंदा मामा बतला दो अपना मोबाइल नंबर !!


 Child And Moon
चंदा मामा चंदा मामा
तुम हो कितने सुन्दर !
जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!

मिला के नंबर रोज़ करेंगें
दिन में तुमसे बात ,
छत पर चढ़कर रात में
होगी तुमसे मुलाकात ,
भांजे तुम्हारे हम हैं धुरंधर !
 जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!

 एस.एम्.एस. करेंगें ,
करेंगें एम्.एम्.एस. ,
स्विच ऑफ मत करना ,
ये प्रार्थना  है बस !
रिंगटोन बजाकर  गूंजा देंगें अम्बर !

 जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!

मौलिक व अप्रकाशित"
   
   शिखा कौशिक 'नूतन '

1 टिप्पणी:

Shalini kaushik ने कहा…

बहुत प्यारी सुन्दर भावनात्मक प्रस्तुति . आभार आ गयी मोदी को वोट देने की सुनहरी घड़ी .महिला ब्लोगर्स के लिए एक नयी सौगात आज ही जुड़ें WOMAN ABOUT MANजाने संविधान में कैसे है संपत्ति का अधिकार-1