चंदा मामा चंदा मामा बतला दो अपना मोबाइल नंबर !!
चंदा मामा चंदा मामा
तुम हो कितने सुन्दर !
जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!
मिला के नंबर रोज़ करेंगें
दिन में तुमसे बात ,
छत पर चढ़कर रात में
होगी तुमसे मुलाकात ,
भांजे तुम्हारे हम हैं धुरंधर !
जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!
एस.एम्.एस. करेंगें ,
करेंगें एम्.एम्.एस. ,
स्विच ऑफ मत करना ,
ये प्रार्थना है बस !
रिंगटोन बजाकर गूंजा देंगें अम्बर !
जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!
मौलिक व अप्रकाशित"
शिखा कौशिक 'नूतन '
चंदा मामा चंदा मामा
तुम हो कितने सुन्दर !
जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!
मिला के नंबर रोज़ करेंगें
दिन में तुमसे बात ,
छत पर चढ़कर रात में
होगी तुमसे मुलाकात ,
भांजे तुम्हारे हम हैं धुरंधर !
जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!
एस.एम्.एस. करेंगें ,
करेंगें एम्.एम्.एस. ,
स्विच ऑफ मत करना ,
ये प्रार्थना है बस !
रिंगटोन बजाकर गूंजा देंगें अम्बर !
जल्दी से बतला दो अपना
तुम मोबाइल नंबर !!
मौलिक व अप्रकाशित"
शिखा कौशिक 'नूतन '
1 टिप्पणी:
बहुत प्यारी सुन्दर भावनात्मक प्रस्तुति . आभार आ गयी मोदी को वोट देने की सुनहरी घड़ी .महिला ब्लोगर्स के लिए एक नयी सौगात आज ही जुड़ें WOMAN ABOUT MANजाने संविधान में कैसे है संपत्ति का अधिकार-1
एक टिप्पणी भेजें